Jaunpur News : बेलौना कला में विद्यार्थियों को मिले टैबलेट, डिजिटल शिक्षा की ओर कदम

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलौना कला गांव स्थित राजाराम महाविद्यालय (एग्रीकल्चर) में शनिवार को तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश दुबे मौजूद रहे। इस दौरान कुल 63 विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए गए। विद्यार्थियों को डिवाइस मिलते ही उनके चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी।
मुख्य अतिथि एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि सरकार की यह योजना विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी। आज के युग में तकनीक से जुड़ना समय की जरूरत है। टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अध्ययन कर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को और निखार सकेंगे। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे ने बताया कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई को सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह वितरण किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकें।
महंथराज दुबे ने कहा कि आधुनिक तकनीक से जुड़कर विद्यार्थी न सिर्फ अपनी शिक्षा को बेहतर बनायेंगे, बल्कि भविष्य में देश निर्माण में भी योगदान देंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ सिंटू प्रजापति, प्राचार्य राजेन्द्र उपाध्याय, बिनीत सिंह, विवेक मौर्य, अखिलेश सिंह सहित तमाम शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم