Jaunpur News : ​मीरगंज व मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही

मीरगंज, जौनपुर। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात थाना मीरगंज व मुंगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर-मुगरा रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जबकि दो को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
घायलों की पहचान आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ व कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारे लाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ 13 व 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में नूर आलम पुत्र लियाकत अली व मुदस्सिर पुत्र अयूब दोनों निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, जिला आजमगढ़ शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिकअप वाहन, नकदी, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी वारदात की फिराक में हैं। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए और दो को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
006 व 007

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم