Jaunpur News : शिया मुसलमान के धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी पर हुय हमले की निन्दा

जौनपुर। शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसाइटी के सेक्रेटरी एवं शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख अली मंज़र डेज़ी ने मजलिसे उलेमा ए हिन्द के जनरल सेक्रेटरी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की राष्ट्रीय कार्यकारणी के मेम्बर लखनऊ के इमामे जुमा आफताबे शरीयत कायदे मिल्लत ए हिन्द हुजतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी पर लखनऊ में हुए हमले की कड़ी निन्दा किया। साथ ही कहा कि मौलाना जवाद शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु हैं। हिंदुस्तान के शिया मुसलमानो के क़ायद (नेता) हैं। वह वक्फ की जायदादों की हिफाज़त के लिए हमेशा पेश रहते हैं। देश और मिल्लत की समस्याओं के संघर्ष करते रहते हैं। इस तरह उन पर अराजक तत्त्वों द्वारा हमला निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि उन अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिय। मौलाना को वाई कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की जाय। जौनपुर के अमन पसंद तमाम नागरिक मौलाना कल्बे जवाद पर हुए हमले की निन्दा करते हैं और उनकी सेहत और सलामती की दुआ करते हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم