Jaunpur News : ​फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की सुबह विवाहिता का शव कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने मारपीट कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि क्षेत्र के कालूपुर गांव में 33 वर्षीय शबनम पत्नी अल्ताफ हुसैन मंगलवार की रात कमरे में पंखे के हुक के सहारे फंदे से लटकने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब परिजन उठे तो कमरे में देखा तो शव फंदे पर लटक रहा था। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे वहां का नजारा देखकर अवाक रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। शबनम के भाई खुर्शीद ने बताया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। रात में उसे मारपीट कर शव को लटका दिए हैं। मृतका की दो पुत्रियां हैं एक 8 वर्ष की और एक 6 वर्ष की। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा। बताया कि मायके वालों ने अभी तक तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم