चंदवक, जौनपुर। वाराणसी से आजमगढ़ जाते समय गोनौली रेलवे मोड़ पर सपा के आजमगढ़ से वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद व पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मुकुरीपुर गांव के प्रधान रमेश यादव के नेतृत्व में सांसद को डोभी रेलवे स्टेशन के बगल से गेट नं. 12 से बनी सर्विस रोड के अधूरे भाग को बनवाने के लिए पत्रक दिया। सांसद ने बनवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में सपा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, पूर्व प्रधान गुड्डू यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, राम अनुज यादव, सुबाष यादव, ओमप्रकाश यादव पप्पू, बब्बल यादव, दीपू यादव, छोटू यादव, रामजीत यादव, आशाराम गुड्डू यादव, रणधीर यादव सहित अन्य लोग थे।
Jaunpur News : सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद धर्मेंद्र यादव का किया भव्य स्वागत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق