चौकियां धाम, जौनपुर। श्री शीतला धाम दुर्गा पूजा समिति जो किन्नर समाज का है और उसके अध्यक्ष किन्नर पायल हैं, के पंडाल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कन्या पूजन रखा गया। बेटी परी का धाम चौकिया मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने कन्या पूजन किया। महंत जी ने बेटी को लाल चुनरी पहनाकर माथे पर तिलक लगाया। फिर उसके बाद लोटे में जल डालकर बेटी के पैर गंगाजल डाला और पैर को अपने माथे पर लगाया। उनके साथ मंदिर के अध्यक्ष विकास पण्डा रहे। साथ में किन्नर समाज के शालू किन्नर, जूली, जानवी, रानी, नैना, सपना, प्रीति, शबनम, रूही, किरण आदि की उपस्थिति रही। इस मौके पर किन्नर पायल ने कहा कि शीतला धाम के नाम से मेरा समिति है। आज वहां से महंत विवेकानंद का आगमन हुआ। मुझे बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Jaunpur News : चौकियां महंत ने पायल किन्नर के घर किया कन्या पूजन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق