Jaunpur News : ​करंट के झटके से खंभे से गिरकर घायल लाइनमैन की मौत

जौनपुर। बिजली के खंभे पर केबिल जोड़ने वाले लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि बरसठी थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राम आसरे लाइनमैन हैं। 29 सितंबर को शिकायत पर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे इसी दौरान बिजली आपूर्ति शुरू होने पर करंट के झटके से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके दामाद मिथुन शर्मा ने बताया कि वह संविदा कर्मचारियों के साथ काम किया करते थे और शटडाउन लेकर कंप्लेंट पर किसी विद्युत उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक बिजली के आ जाने से वह करंट और खंभे से नीचे गिरकर घायल हो गए थे। तभी उन्हें जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया था।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم