Jaunpur News : ​हनुमान की वीरता, भक्ति एवं समर्पण को दर्शाता है सुन्दर काण्ड: सुशील

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के उमरछा गांव स्थित मृत्युंजय महादेव धाम पर आयोजित सुंदर कांड प्रतियोगिता के आयोजन में हीरा बाबा सनातन ग्रुप हीरापुर के गायक कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। आयोजक सुशील उपाध्याय ने कहा कि भगवान शिव के अंश हनुमान जी की वीरता, भक्ति और समर्पण के प्रतीक है। सुंदर कांड का पाठ करना एवं उसे श्रवण करना हम सभी के लिए अत्यंत पुण्य का कार्य है। त्रेता युग में भगवान राम का साथ देने के लिए हनुमान जी ने अवतार लिया था और उनकी भक्ति और वीरता का उदाहरण हम सभी के लिए प्रेरणस्रोत है।
भाजपा नेता श्री उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास होता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हीरा बाबा सनातन ग्रुप हीरापुर के सदस्यों में रवि पाण्डेय, बाबुल नाथ पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, अतुल पांडेय और प्रसून पांडेय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सुंदर कांड प्रतियोगिता की शुरुआत हीरामनी के मार्गदर्शन में यजमान कुमारी ज्योति ने पूजा पाठ पश्चात शुरू किया।
इस दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य लाल साहब शुक्ला, कैलाश नाथ शुक्ल और सतीश उपाध्याय ने अपने निर्णय को बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा। अंत में रामायण और हनुमान जी की आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रमाशंकर उपाध्याय, पद्माकर शुक्ला, ज्वाला प्रसाद मिश्र, सदानंद, जयशंकर शुक्ल, दीना उपाध्याय, अशोक शुक्ल, सूर्यनाथ शुक्ला, अरविन्द शुक्ल, कृष्ण शुक्ल, सतीश शुक्ल, राजेश शुक्ला, पद्मा उपाध्याय, नीलम, जयशंकर शुक्ला, जयशंकर पाल, पप्पू सिंह, संतोष सिंह, जयनाथ यादव, नरेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم