शाहगंज, जौनपुर। लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम "Together As One" रही जिसके माध्यम से बच्चों ने रंगों के जरिए एकता, सहयोग और शांति का सुंदर संदेश दिया। 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना शक्ति और कला-कौशल से पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आपसी सद्भाव, सहयोग और मानवीय एकता के भाव को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाइडिंग लायन एवं जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि विशिष्ट अतिथि एकता नीलम उपस्थित थीं। अध्यक्षता खुशबू जायसवाल एवं संचालन एवं आभार सचिव रानी अग्रहरि ने व्यक्त किया। संयोजक रीमा सोनी रहीं। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वहीं अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। बच्चों के उत्साह और रंगीन कल्पनाओं ने वातावरण को जीवंत बना दिया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में न सिर्फ रचनात्मकता जगाती हैं, बल्कि समाज में शांति और एकता का उज्ज्वल संदेश भी फैलाती हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق