Jaunpur News : ​महराजगंज में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में मंगलवार को प्रेरणा दिवस कार्यक्रम हुआ जहां स्वास्थ्य सखियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य सखियों से आह्वान किया कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें और उन्हें जागरूक करें। श्री श्रीवास्तव ने बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, ओपीवी, डीपीटी, पोलियो और खसरे जैसे टीकों के महत्व पर जोर दिया। साथ ही संक्रामक रोगों की रोकथाम और बचाव के उपाय भी बताये।
सीडीपीओ गीता भारती ने मातृ वंदना योजना और पोषण माह के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ही एक स्वस्थ समाज की नींव है। वहीं ब्लाक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम ने स्वास्थ्य सखियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें समाज की 'स्वास्थ्य दूत' बताया। इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक संतोष कुमार, ध्रुव प्रकाश सहित सभी स्वास्थ्य सखियां उपस्थित रहीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post