शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने डांडिया नाइट "ढोलिडा 2.0" का आयोजन किया। पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों प्रतिभागियों ने देवी और गरबा गीतों की धुन पर डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान कई गेम्स का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने खूब मजे किये।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि डांडिया नाइट में संस्था से जुड़े सदस्यों ने पूरे परिवार के साथ शिरकत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन और आरती से हुआ। महिलाओं ने गरबा और डांडिया गीतों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में कई मजेदार गेम्स भी आयोजित किये गये जिसमें सभी ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल सेठ ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, आशीष जायसवाल, अविनाश जायसवाल, अनूप सेठ, डॉ वीर विक्रम सिंह, सर्वेश अग्रहरि, मनीष बरनवाल, वीरेंद्र जायसवाल, अमृता जायसवाल, विवेक सोनी, सुशील मोदनवाल, हिमांशु गुप्ता, आदित्य, रौनक, आयुष आदि मौजूद रहे।
Post a Comment