Jaunpur News : ​अकबरपुर में कन्याओं का पूजन करके कराया गया भोजन

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी पत्रकार पंकज सिंह के घर शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को कन्या पूजन कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। परंपरागत विधि-विधान से नौ कन्याओं व एक भैरों बाबा को आमंत्रित कर उनका पूजन किया गया। तिलक व आरती कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर भोजन कराया गया। उपहार स्वरूप वस्त्र, मिठाई व प्रसाद प्रदान किया गया।
पूरे कार्यक्रम में धार्मिक वातावरण बना रहा। कन्या पूजन में उपस्थित महिलाओं ने कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर चरण वंदन किया और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रेम बालिका व रेखा सिंह ने कहा कि "नवरात्र केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज में नारी शक्ति के महत्व को दर्शाने का संदेश है। बेटियां किसी से कम नहीं हैं, हमें उन्हें पढ़ाना-लिखाना और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए।"
इस अवसर पर प्रेम बलिका सिंह, शिवांश सिंह, शरद प्रताप सिंह, आर्ना, सोनपरी, कुहू, आदिति, नेहा, अनोखी, बिट्टू, डूडू, आनवी आदि ने सामूहिक रूप से कन्याओं का पूजन किया और उन्हें समाज में नारी सम्मान का प्रतीक भी बताया। कार्यक्रम की देख—रेख रामजतन सिंह ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post