Jaunpur News : छिनैती करने वाले 3 बदमाश मोबाइल समेत गिरफ्तार

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर छिनैती की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से छिनी गई मोबाइल, 5 अन्य मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मानीकलां में 22 अक्टूबर को एक महिला से मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आयी थी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थीं। घटना का खुलासा करने के लिये गठित टीम को गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना और निशानदेही पर क्षेत्र के मानी कलां हॉल्ट के समीप से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों की पहचान राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्द लाल निवासी लखमापुर, विकास पुत्र राम जियावन निवासी मवई व साहिल पुत्र श्याम लाल निवासी मवई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से एक छिनी गई इंटेल कम्पनी की मोबाइल, 5 अन्य मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जांच के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, हेड कॉन्स्टेबल मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव व विनय यादव शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post