खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महर्षि दयानन्द इंटर कॉलेज मानी कलां के संस्थापक बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्त की 5वीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक साहू जय प्रकाश गुप्त ने कहा कि भले ही बाबू जी आज हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं लेकिन आपका आदर्श, आपका विचार, दयालुता, शिक्षा के प्रति लगाव, निर्बलो की सहायता, आपका डाटना, आपका प्यार हमेशा मार्गदर्शन के रूप में दिलों में जीवित रहेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य हरि विलास गुप्त, गिरधारी यादव, प्रधान लिपिक गंगादीन बिन्द, प्रधानाध्यापक जयंत अस्थाना, प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण शर्मा, ओम प्रकाश यादव, कामता प्रसाद यादव, राम आजोर प्रजापति, जिया लाल, सतंजय यादव, विष्णु श्रीवास्तव, तबरेज़ खान, विनोद यादव, सविता मौर्या, सबीला खातून, आयशा खातून, किरन बिन्द, अंजलि गौतम, उमा बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पीत करके श्रद्धांजलि दिया।
Jaunpur News : संस्थापक को 5वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment