Jaunpur News : ​'आत्ममंथन' की ज्योति से आलोकित निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां जोरों पर

जौनपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में अद्भुत दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। आत्मीयता के इस उत्सव में देश-विदेश से असंख्य श्रद्धालु भाग लेकर आनंद का अनुभव प्राप्त करेंगे। श्रद्धा, समर्पण के साथ हज़ारों श्रद्धालुजन अपने क्षेत्रों से आकर पूर्ण तन्मयता और समर्पण भाव के साथ दिन रात सेवाओं में रत हैं जिससे यह आयोजन अपनी अंतिम तैयारियों की ओर अग्रसर है। जौनपुर से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त व निरंकारी सेवा दल के भाई-बहन सेवा करने हेतु समालखा पहुंच चुके हैं। यह जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि यह समागम केवल एक धार्मिक या वार्षिक आयोजन नहीं, अपितु ज्ञान, प्रेम और भक्ति का ऐसा पावन संगम है जो ब्रह्मज्ञान द्वारा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनता है।निसंदेह यह संत समागम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्म मंथन, आत्मबोध और आंतरिक शुद्धि का अवसर है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post