Jaunpur News : ​​तामीर हसन पुन: बनाये गये जिलाध्यक्ष, नई कमेटी का हुआ गठन

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई में नई कमेटी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा की सहमति से किया गया। गठन से पहले जिलाध्यक्ष तामीर हसन ने पूर्व कमेटी को भंग कर दिया था। नई टीम का विस्तार कर विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कमेटी में संजय सिंह जिला प्रभारी और तामीर हसन पुनः जिलाध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा इजहार हुसैन और इम्तियाज अहमद सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। जिला महासचिव पद पर मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन और राहुल गुप्ता मनोनीत किये गये जबकि जिला सचिव के रूप में रवि केसरी, सुजीत वर्मा और मोहम्मद हारुन को जगह मिली है। जिला विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी अमित तिवारी को दी गई तथा आईटी सेल प्रभारी के रूप में मोहम्मद अल्ताफ की नियुक्ति हुई। नई कमेटी के गठन को लेकर जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें विश्वास है कि नई कमेटी जिले में संगठन को मजबूत करेगी और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभायेगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم