Jaunpur News : ​मेडिकल कालेज में बाल रोग विभाग में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के दिशा निर्देश में डा० पूजा पाठक नोडल नारी सशक्तिकरण अभियान एवं डा० ममता विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग के समन्वय और सहभागिता से टीकाकरण जागरूकता का आयोजन बाल रोग विभाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावक उपस्थित रहे।
शिविर में बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व एवं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया कि बच्चों के लिए समय पर लगने वाले टीके गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं तथा उनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होता है। साथ ही माताओं को नियमित टीकाकरण कैलेंडर, सावधानियाँ और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध निःशुल्क टीकारण सेवाओं की भी जानकारी दी गई। टीकाकरण से होने वाले लाभों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों के शिशुओं एवं बच्चों की संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये इसे बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
इस अवसर पर बाल रोग विभाग के चिकित्सक डा० अरविन्द यादव, डा० अजय यादव, डा० स्वाती प्रजापति, डा० जयन्त शर्मा, डा० संदीप सिंह एवं नर्सिंग अधिकारी, सोनम कन्नौजिया, श्वेता राय, धर्मेद्र यादव, विकास यादव, अतुल, एम०बी०बी०एस० छात्र/छात्राएं, बच्चे, तीमारदार आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم