Jaunpur News : ​राईपुर गांव में वृद्ध की संदिग्ध मौत

रामपुर, जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में रविवार की देर रात एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजन भी संशय में पड़े हुए हैं, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि गांव निवासी धनजीत पाल के 3 बेटे गजराज, प्रेमपाल और हंसराज हैं। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते कई वर्ष पूर्व गजराज को अलग कर दिया गया था। इसके बाद से ही परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी इसी बात को लेकर गजराज का पिता धनजीत पाल और भाई प्रेमपाल से झगड़ा हो गया।
गजराज की पत्नी अनीता देवी का आरोप है कि विवाद के दौरान पिता व भाई ने लाठी-डंडों से गजराज की पिटाई कर दी, जिससे उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घर पर किसी के न होने के कारण इलाज में देरी हुई और उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गजराज की मौत हो गई। इधर, परिजन शव को ठिकाने लगाने के लिए आनन-फानन में मैजिक गाड़ी से घर से निकाल रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सुरेरी पुलिस ने पीछा कर नई बाजार बॉर्डर पर मैजिक को घेर लिया, जहां चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने पहले हार्ट अटैक, फिर मारपीट की बात कही। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post