Jaunpur News : ​नीम के पेड़ से लटका मिला नवविवाहिता का शव

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में सोमवार सुबह 23 वर्षीय नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि मृतका की पहचान 23 वर्षीय प्रीति पत्नी मोनू के रूप में हुई। वह मूल रूप से भगासा गांव की रहने वाली थी। जुलाई 2025 में उसकी शादी सुइथाकला निवासी मोनू से हुई थी। पति मोनू गलगला शहीद के पास क्लीनिक चलाता है। शादी को दो माह भी नहीं हुए थे कि यह दर्दनाक घटना घट गई।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह प्रीति का शव घर के पीछे नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे  लटका मिला। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतका के भाई साहिल कुमार का कहना है कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि बहन ने नीम के पेड़ से लटक कर फाँसी लगा लिया है।  घटना की जानकारी मिलने पर प्रीति के माता-पिता अमृतसर से गांव के लिए रवाना हो गए। सूचना पर पहुंची सरपतहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post