Jaunpur News : ​चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम लाखों का माल पार

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी के अन्तर्गत कस्बे में रविवार की रात्रि चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम देते हुए लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार पराऊगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ओम गगन गिरी किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में रविवार की रात में दुकान के छत पर चढ़कर  दुकान के छत का पटिया एवं गाटर निकालकर दुकान के अंदर घुसकर बकायदे नगदी सहित गल्ले एवं अन्य खाद्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक पूलू यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दुकान के छत को तोड़कर दुकान में रखे 8 बोरी दाल तेल एवं गल्ला में रखा हुआ, डेढ़ लाख रुपए नगद उठा ले गए। सूचना पाकर मौके पर प्रतिमा सिंह चौकी प्रभारी पराऊगंज अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर घटना कि बारीकी से जांच कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र यादव ने चोरी की घोर निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि पराऊगंज बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में आए दिन लगातार चोरियां होती रहती है लेकिन क्या मजाल प्रशासन आज तक किसी भी मामले का पर्दाफाश कर पाई हो। न ही इसमें संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर पाई हो। ऐसे मामलों पर प्रशासन की बहुत बड़ी नाकामी है। अध्यक्ष कि अगुवाई में बाजार के अन्य व्यापारियों ने चोरी की घोर निंदा व्यक्त करते हुए बाजार कि सभी दुकानों जिसमें प्रमुख रूप से मेडिकल स्टोर एवं अन्य प्राथमिक उपयोगी दुकानों को बंद करवाकर विरोध ज़ाहिर किया। पुलिस की मौजूदगी में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने दुकान में जाकर अलग अलग सामग्रियों पर लगा नमूना प्राप्त किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष का चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ज्ञात हो कि चोरों ने कुछ दिनों में विभिन्न जगहों पर चोरी कर पुलिस को सलामी दी है, जिसमें खालिसपुर खुर्द कुटीर चक्के गांव में बीती रात मालिक राजभर के घर में घुस कर चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे अंदर घुसकर गहना एवं पैसा पर हाथ साफ किए थे। मालिक राजभर पुत्र मातीवर ने पुलिस को चोरी का तहरीर देकर लगाई थी गुहार। वहीं रामपुर कुटीर चक्के गांव में कालीमाता मंदिर से भजन एवं पूजन के लिए रखे साउंड एवं माइक तथा दान पेटी का ताला चटकाकर उसमें रखा कैश तकरीबन 20 हजार रुपए उठा ले गए जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया था। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post