Jaunpur News : ​पुण्यतिथि पर याद किये गये राजा यादवेन्द्र दत्त जी

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के सभागार में राजा जौनपुर यादवेंद्र दत्त की पुण्यतिथि पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सत्य राम प्रजापति ने किया। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक जिया राम यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा यादवेंद्र दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से प्रारंभ हुआ। माल्यार्पण के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे ने राजा साहब के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा साहब अत्यंत सरल स्वभाव के तथा मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। राजा साहब सभी को अत्यंत स्नेह करते थे और गरीब, दुखी तथा असहाय व्यक्तियों के लिए भगवान स्वरूप थे।
इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने राजा साहब के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके बताए गए रास्तों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने राजा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा और उनके राजनीतिक शैक्षिक और जन सेवा के कार्यों के बारे में सभी लोगों को बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमचंद, रमेश चंद्र, अंजनी श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, बृजेश सिंह, राम प्रताप, विश्वनाथ यादव, राघवेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रंजना चौरसिया, पूजा सिंह, संजय सिंह, आनंद तिवारी, राजमणि, नागेंद्र यादव, रमेश त्रिपाठी, सूरज कुमार, वरिष्ठ लिपिक राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश मौर्या सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم