Jaunpur News : ​जिला कोटेदार संघ ने कहा: कमीशन बढ़ायी जाय

जौनपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप संघ (जिला कोटेदार संघ) के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह की अध्यक्षता में जनपद के कोटेदारों की बैठक हुई जहां बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि कोटेदार बिना किसी भेदभाव के सरकार के मंशानुरूप जाड़ा, गर्मी, बरसात की परवाह किए बगैर सुचारू रूप से वितरण करता है लेकिन दुकानदार का सरकारी कमीशन  सबसे कम है। भाजपा शासित प्रदेश जैसे दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट, बिहार आदि में 200 से अधिक है जबकि हमारे यहाँ केवल 90 प्रति.कु. है। इस कमीशन को तत्काल बढ़ाया जाया जिससे दुकानदारों के परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके।
इसी क्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम दुकानदारों को कमीशन कम है जबकि अन्य प्रदेशों में इससे ज्यादा कमीशन है। एक ही देश में दो तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सरकार खुद एक राष्ट्र एक कार्ड एक साथ सारे चुनाव सब जगह एक संबिधान है तो कमीशन भी पूरे देश में एक होना चाहिए।
इस अवसर पर महासचिव पद्माकर उपाध्याय, करंजाकला ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव, मड़ियाहूं अध्यक्ष महेंद्र यादव, रिंकू पंडित, राजेश पाठक, सलीमुल्ला, मनोज जायसवाल, अशोक गुप्ता, अमरनाथ, राधे गुप्ता, राम  समहर यादव, बैरिस्टर, राजनाथ बिंद, राकेश मिश्रा, संतोष यादव सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم