Jaunpur News : ​बीईओ ने प्रधानाध्यापकों संग बैठक करके दिया आवश्यक दिशा निर्देश

धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने शनिवार को प्रधानाध्यापकों के साथ ब्लॉक के शहीद हाल में बैठक किया जहां उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों की हर रोज कम से कम 80 प्रतिशत उपस्थिति रहनी चाहिए। बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में प्रत्येक दिन छात्रों की 80 प्रतिशत उपस्थिति रहनी चाहिए। शत—प्रतिशत आधार सत्यापन हो, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 के सुझाव पोर्टल पर फीडबैक देकर अपने प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने हेतु योगदान करें। श्री वैश्य ने कहा कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों पर समय से पहुचे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में बने शौचालयों को दुरुस्त और साफ सुथरा रखने के लिए निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पंकज सिंह, रंजय रजक, सुधीर दत्त तिवारी, आमिल जैदी, अर्चना रानी, हरिनाथ यादव, संगीता राय, शिव प्रकाश मिश्र, अखिलेश राय, लालचंद्र राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post