Jaunpur News : ​कृषि उद्यमिता को बढ़ावा दे रही सरकार

जौनपुर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) सिद्दीकपुर में शनिवार को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्रीजंक्शन) के चयनित 19 लाभार्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव ने प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करके बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार कृषि स्नातकों को स्वावलंबी बनाने के लिए एग्रीजंक्शन योजना चला रही है जिससे एक ही छत के नीचे किसानों को सभी कृषि निवेश उपलब्ध होने के साथ साथ उचित परामर्श भी मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ कृषि स्नातकों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने लाभार्थियों को योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले अनुदान एवं ऋण के विषय मे विस्तार से जानकारी दिया। अन्त में आभार ज्ञापन संस्थान के निदेशक उपेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय अभिषेक दूबे, जगदीश गौड़ सहित प्रशिक्षित 19 लाभार्थी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post