Jaunpur News : ​बीटेक छात्रों को दर्जनों की संख्या पहुंचे बाहरी युवकों ने घायल

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केराकत तिराहे पर स्थित प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को बीटेक के छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर हुए झड़प में दूसरे गुट के छात्रों द्वारा बाहरी 15 लड़कों को बुलाकर दो छात्रों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया। भाग रहे युवको में पुलिस ने एक आरोपी युवक को दबोच लिया।
शुक्रवार को बीटेक फाइनल ईयर के कुछ छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर झड़प हो गई। इस बात से खुन्नस खाए एक गुट के छात्र ने 15 बाहरी लड़कों को बुला लिया। दोपहर के ढाई बजे प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने के बाद बाहर से आए 15 की संख्या में युवको ने घेर कर हमला कर पीयूष अस्थाना निवासी कादीपुर थाना जफराबाद व अपरिमित सिंह को हॉकी—डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों को जुटता देखकर हमला करने वाले मनबढ युवक वहां से फरार हो गए। हालांकि बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक आरोपी युवक को धर दबोचा।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता को फोर्स के साथ भेजा। पुलिस ने उपचार हेतु दोनों घायल छात्रों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बैठने को लेकर हुई झड़प के बाद उक्त घटना दूसरे गुट के छात्रों द्वारा की गई। बीटेक के छात्र पीयूष अस्थाना के तहरीर पर अभिषेक यादव तथा 15 अज्ञात युवको के विरुद्ध मारपीट, बलवा की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post