चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पचहटियां, रामदासपुर, नेवादा, लखनपुर, अलीखानपुर क्षेत्र में बीते 3 दिनों से लगातार रात्रि 8 बजे से देर रात तक ड्रोन कैमरे उड़ने की गतिविधियों को लेकर सभी क्षेत्रों में डर भय और कौतूहल का माहौल बना दिया है। इसके पहले कभी इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ते हुए नहीं देखा गया था। वहीं बीते शुक्रवार रात्रि में लगभग 8 बजे से 11 बजे के बीच विशेषरपुर, सूरज घाट, चौकियां धाम, अलीखानपुर, रामदासपुर, नेवादा, लखनपुर क्षेत्र सहित दर्जनों इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ता देख महिला, पुरुष, बच्चे सभी भयभीत हो गये हैं। वहीं स्थानीय युवकों ने उड़ते हुए ड्रोन की वीडियो भी बनाई।
क्षेत्रीय लोगों ने सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय चौकी के साथ डायल 112 को दी। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। रात्रि में ही ड्रोन कौन उड़ा रहा है? क्या कोई सर्वे किया जा रहा है? ड्रोन उड़ाकर कंट्रोल कौन कर रहा है? इसको लेकर तरह—तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ पता भी नहीं चल रहा है। वहीं शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने जनपद के क्षेत्रीय ग्रामीण से अपील किया कि ड्रोन उड़ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस को जानकारी दें। सहयोग ले डायल 112 पर फोन कर जानकारी दें।जनपद के सभी इलाकों में रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाई जाय। लोगों से अपील है कि कानून व्यवस्था में पूरा सहयोग करें। पुलिस आपके साथ है। इस पर निगरानी की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। ड्रोन दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। 5 मिनट के अंदर पुलिस वहां पहुंच जायेगी।
Post a Comment