Jaunpur News : डीएम ने जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह-जुलाई, 2022 से सितम्बर, 2022 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई०जी०आर०एस०/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमन्त्री योजनान्तर्गत आवास से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
आई०सी०डी०एस० खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी जहां जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही आई०सी०डी०एस० खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व से लम्बित आई०सी०डी०एस० व एम०डी०एम० खाद्यान्न परिवहन लागत व प्रोत्साहन राशि निर्गत कराये जाने के सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी को इस निर्देश दिया गया। सभी 70 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। सिंगल स्टेज परिवहन अन्तर्गत सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड हेतु कम से कम 2 छोटे वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के बाहर निवासित राशन कार्डधारकों/लाभार्थियों की गहन समीक्षा कराये जाने एवं सभी के शत-प्रतिशत ई०के०वाई०सी० कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप में निरीक्षण/प्रवर्तन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा आश्वस्त किये जाने के उपरान्त उक्त बैठक समाप्त किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, गैस कम्पनियों के क्षेत्रीय प्रबन्धक, उचित दर विक्रेता संघ के पदाधिकारी, सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم