Jaunpur News : सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के घर पर मनबढ़ों का हमला

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी इकाई के जिलाध्यक्ष के घर आधा दर्जन मनबढों ने हमला कर दिया। परिवार को जान से मारने की धमकी देते महिलाओं को गाली दी जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता के घर आधा दर्जन मनबढ एकजुट होकर पहुंच गये और मौके पर आनंद और उनकी माता लालमनि गुप्ता घर पर मौजूद थी और करीब आधा दर्जन की संख्या में मनबढों ने उन्हें जमीन विवाद को लेकर मारने का प्रयास  किया और परिजनो जान मारने की धमकी दिया और सभी परिवार को गाली देना शुरू किया। इसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया और जिसका वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है।
पीड़ित लालमनि गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता का कहना है कि दबंग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं जिसका विरोध करने पर वह जान मारने की धमकी देते हुए गाली दिये। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और उसका वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। घटना को लेकर बाजार में तनाव व्याप्त है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم