Jaunpur News : ​खेल प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये युवा साथी पोर्टल पर करायें पंजीकरण: विकास वर्मा

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये जागरूक किया। साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विधानसभा स्तर पर विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मिलाकर कुल 3 आयु वर्ग हैं। खिलाड़ियों को युवा साथी पोर्टल पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझने के लिये यूट्यूब पर लिंक उपलब्ध है। क्षेत्रीय यौवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं से अपील किया कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिये प्रतियोगिता में सहभागिता करें। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार, स्वस्थ मनोरंजन का साधन, प्रतियोगिता का भाव और आत्मविश्वास में वृद्धि, नये कौशल सीखने और गतिशील परिवेश के साथ तालमेल बिठाने का अवसर सहित युवाओं को कई लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को अपने समुदाय में योगदान करने और सामाजिक रूप से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करती हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post