Jaunpur News : जरौना स्टेशन के प्लेटफार्म पर उगे घासों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना ने किया दवा छिड़काव

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से चली आ रही यात्रियों की परेशानी का समाधान किया गया। स्टेशन परिसर में उगे व फैली घास-फूस की समस्या से यात्रियों को खड़े होने और बैठने में दिक्कत होती थी। सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने इस समस्या का समाधान करने का वीणा उठाया जिन्होंने एक नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुये स्टेशन परिसर में मीरा-71 नामक दवा का छिड़काव किया। इससे उगे घासों को नष्ट किया गया। ऐसे में अब यात्री आसानी से प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगे।
बता दें कि जरौना रेलवे स्टेशन अन्ना की कर्मभूमि है। उन्होंने यहीं से रेल आन्दोलन की शुरुआत की थी। उनके प्रयासों से पूर्वांचल की रेल व्यवस्था में सुधार आया। स्थानीय लोग उन्हें 'रेल सेनानी' के नाम से जानते हैं। सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अन्ना ने तंज कसते हुये कहा कि आजकल कोई चौकीदार नहीं बनना चाहता। एक समय था जब भाजपा में हर घर में चौकीदार हुआ करता था लेकिन अब केवल अन्ना ही चौकीदार बचे हैं। ग्रामीणों और यात्रियों ने जरौना स्टेशन की प्लेटफार्म की साफ-सफाई के लिये अन्ना जी के इस प्रयास की सराहना किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post