जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ रेल सेक्शन पर जौनपुर (सिटी यार्ड) उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 9बी पर रा.मा.सं. 231 के किमी. 169.10 पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य के कार्यस्थल का औचक निरीक्षण किया गया। सेतु की लंबाई 800.762 मीटर और कुल लागत 9222.84 लाख रुपए है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा राज्य सेतु निगम लिमिटेड सेतु निर्माण इकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सेतु निर्माण कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए तीव्रगति से निर्धारित लक्षित समयावधि (माह जून, 2026) में गुणवत्तापूर्ण कार्य को सम्पादित कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से जनपद वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम जेपी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
Jaunpur News : निर्माणाधीन सेतु का डीएम ने किया निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق