Jaunpur News : ​​ ​बाजारवासियों ने मनबढ़ों के विरूद्ध एसपी को दिया प्रार्थना पत्र

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजेपुर गांव के आधा दर्जन से ज्यादा बाजारवासियों ने गुरुवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कुछ मनबढ़ों पर कार्यवाही करने की मांग किया है। उन्होंने मनबढ़ों पर कार्यवाही की मांग किया है। उक्त बाजार के निवासी प्रमिला देवी, बेबी, सुरेश कुमार, राहुल कुमार, सीता, दिनेश कुमार आदि एसपी कार्यालय पहुंचे जहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गद्दीपुर गांव के कुछ युवक अपने साथ बगल के गांव के कुछ युवकों के साथ लगभग एक दर्जन की संख्या में आकर बाजार के लोगों के साथ मारपीट, गाली—गलौज आये दिन करते हैं। वे लोग स्कार्पियो में हूटर बजाते हुए काफी डर पैदा कर दिये हैं। बाजार के लोग थाने पर सूचना दे चुके हैं परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया, इसलिये बाजारवासियों ने एसपी से मिलकर उन मनबढ़ों से मुक्ति दिलवाने की मांग किया है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामला जमीन का है। यह काफी पुराना मामला है। बुधवार को ही एसडीएम सदर तथा सीओ सिटी देवेश सिंह मौके पर गए थे। दोनों पक्षों को 26 सितंबर को बुलवाया है। बाकी आरोप निराधार है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post