Jaunpur News : ​​ ​कस्तूरबा की छात्राओं ने जाना बैंक की कार्यप्रणाली

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित योगी आदित्यनाथ तिराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक शिवा नंद प्रसाद ने छात्राओं को बैंक द्वारा आम जनमानस के हित में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही शिक्षा ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण, कृषि ऋण समेत भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया। इसी क्रम में उन्होंने खाता खोलने का फॉर्म, जमा-निकासी फॉर्म, अंतरण फॉर्म, एफडी, चेक आदि की प्रक्रिया भी समझाई।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी धीरज कुमार, आलोक, कैशियर अखण्ड, मनोज कुमार, अनंत कुमार, सहयोगी मनोज यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की वार्डन एकता नीलम व किरण मौर्या ने बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। शाखा प्रबंधक शिवानन्द प्रसाद ने छात्राओं को उपहार प्रदान किया जिसकी पाने के साथ ही बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी पा्रप्त करके छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post