मिर्जापुर। रेडमी मोबाइल्स के नवनियुक्त वितरक चंदा टेलीकॉम कंपनी ने बहुप्रतीक्षित रेडमी 15 स्मार्टफोन को लांच किया। जिले के कई प्रमुख रिटेलर्स ने इस लांच इवेंट में भाग लिया और नए मॉडल को लेकर खासा उत्साह दिखाया। रिटेलर्स ने रेडमी 15 को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कम्पनी के क्लस्टर हेड सुशील यादव एवं एरिया सेल्स मैनेजर आनन्द कुमार ने बताया कि रेडमी 15 खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी मजबूत बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और किफायती कीमत इसके मुख्य आकर्षण हैं।
Jaunpur News : चन्दा टेलीकाम ने मिर्जापुर में रेडमी—15 किया लांच, रिटेलरों में दिखा उत्साह
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment