Jaunpur News : ​जेसीआई शाहगंज संस्कार ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

सुइथाकला, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर में स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य कैंप शिविर लगाया जहां 326 बच्चों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। इस मौके पर डा. अनिल अग्रहरि ने कहा कि स्वस्थ जीवन की कुंजी दिनचर्या है और दिनचर्या में बदलाव से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव बीमारी को जन्म देते हैं। स्वास्थ्य कैंप में 326 बच्चों की नेत्र, दंत, कान आदि की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
स्वास्थ्य टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला के चिकित्सक डा. अनिल अग्रहरि और उनकी टीम फार्मासिस्ट अनुराग मौर्य, दीपक बिंद आदि शामिल रहे। कैंप का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना और उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान करना था। कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post