Jaunpur News : ​प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं के लिये कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। नगर के प्रसाद पॉलिटेक्निक कालेज में गुरूवार को प्रथम वर्ष (2025-26) के छात्रों के लिए नवांगतुक-3.0 कार्यक्रम हुआ। कालेज प्रशासन ने नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुये उन्हें संस्थान के शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन, सुविधाओं एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद प्राचार्या इं. निधि सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कालेज की उपलब्धियों एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण को साझा किया। साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ छात्रों ने अपने अनुभवों को बताया और नये छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास जगाना एवं कॉलेज वातावरण से परिचित कराना था। प्रसाद ग्रुप के चेयरमैन इं. बी0पी0 यादव व रजिस्ट्रार इं. माधवी सिंह ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन इं. निहारिका तिवारी ने किया। इस अवसर पर ए0टी0पी0ओ0 विष्णु मोदनवाल, इं. सौरव यादव, निलेश रामचेत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post