Jaunpur News : मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने दिया त्याग पत्र

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने शहर की ऐतिहासिक अटाला मस्जिद में परम्परा के अनुसार बैठक की जहां सर्वप्रथम गतवर्ष के अपने कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली की, उसका आप सभी के सहयोग से मैंने अपने सभी पूर्व अध्यक्षों, अंजुमनों, अखाड़ों, सजावट कमेटियों व शहर उन सभी आम लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया। आज मैं अपने पद से कमेटी के सभी साथियों के साथ त्याग पत्र दे रहा हूँ और अगले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्षों को सौंप रहा हूँ। श्री हुसैन ने आगे कहा कि अंजुमनों, फनसिपहगरी के अखाड़ों व सजावट कमेटियों व शहर के सम्मानित जनों ने हमें शानदार आयोजन करने में मदद की जिसके लिए मैं आभारी हूँ।
कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्षों के तरफ से पूर्व अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि इस वर्ष मनाये जाने वाले प्राचीन व ऐतिहासिक जुलूस व जलसे सीरतुन्न नबी स०अ० का 100 वर्ष पूर्व हो रहा है। इसकी आप सबको मुबारकबाद, क्योंकि हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० का जन्मदिन पूरे दुनिया में अकेला त्योहार है जो मनाया जाता है लेकिन शीराज-ए-हिन्द जौनपुर में यह त्योहार कुछ अलग ढंग से मनाया जाता है। दूर-दराज से लोग आते हैं और शामिल होते हैं जिसके लिए बड़ी तैय्यारी और बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है जिसे हम सब मिल—जुलकर निभाने की कोशिश करेंगे। अल्लाह हम सबको कामयाब करें।
इस अवसर पर असलम शेर खान, हाजी अब्दुल अहद, जावेद महमूद, शकील अहमद, अनवारुल हक़, डॉ हसीन, मज़हर आसिफ, अरशद कुरैशी, शौकत अली, मुन्ना राजा, हफ़ीज़ शाह, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post