चौकियां धाम, जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर कार्यालय पर मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान करते हुए तिरंगे को सलामी दिया। धाम क्षेत्र में भारत माता की जय जय घोष से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सारा वातावरण भक्तिमय हुआ। इस अवसर पर विकास पंडा, चंद्रदेव पंडा, बब्बू पंडा, सोनू पंडा, पवन पंडा, सौरव पंडा, रवि पंडा, मोनी पंडा, बोनी पंडा, टप्पू पंडा, आशीष माली, रिंकू गुप्ता, सुनील सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दिया। अंत में भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने देशभक्ति गीत पर शानदार डांस प्रस्तुति कर मन मोह लिया।
Jaunpur News : शीतला चौकियां धाम में किया गया ध्वजारोहण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق