Jaunpur News : ​भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही: श्रीप्रकाश शुक्ल

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शिवरिहा सम्पर्क मार्ग बनने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्वागत समारोह हुआ। यह कार्यक्रम सौरभ यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी का हित है। पिछली सरकारें लूट—खसूट करती थीं लेकिन जब से भाजपा आई है तब से अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है। ब्लॉक प्रमुख पति सुजानगंज श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। ग्राम वासियों ने श्रीप्रकाश शुक्ल का स्वागत भी किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा, संतोष दुबे, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم