Jaunpur News : ​जौनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो रहा त्योहार

जौनपुर। शनिवार की सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में सभी थानाध्यक्ष व प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी निभाई। प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के तहत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। अधिकारी लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। एसपी के पीआरओ ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते जिले में रक्षाबंधन का त्योहार शांतिपूर्ण और सकुशल माहौल में संपन्न हुआ। पुलिस की सक्रियता से लोगों ने निर्भय होकर पर्व का आनंद लिया। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान इसी तरह सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post