जौनपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार की सुबह 10 बजे से ही जिला कारागार में भावनाओं से भरा दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही कारागार के बाहर दूर-दूर से आई बहनों की लंबी कतारें लगीं, जो राखी और मिठाई लेकर अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं। जेल में प्रवेश के बाद बहनों ने भाइयों की आरती उतारी, तिलक लगाया और राखी बांधकर स्नेह व्यक्त किया। भाइयों ने भी जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया। कुछ बहनों की आंखें राखी बांधते समय नम हो उठीं। जेल अधीक्षक दीपांकर भारती ने बताया कि जेल मंत्री के निर्देश पर बहनों के बैठने के लिए पंडाल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम तीन शिफ्टों में संपन्न हुआ। जिन बहनों के पास मिठाई नहीं थी, उनके लिए जेल प्रशासन ने मिठाई उपलब्ध कराई। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक बना रहा।
Jaunpur News : जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment