Jaunpur News : सपा से जुड़े पूर्व एबीएसए, बनाए गए राष्ट्रीय सचिव

जौनपुर। एबीएसए के पद पर रहे रामआसरे गौतम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिला महासचिव आरिफ हबीब ने शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बाबासाहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने जौनपुर के पूर्व एबीएसए राम आसरे गौतम को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद राम आसरे गौतम ने कहा कि वे अखिलेश यादव के पीडीए आंदोलन को मजबूती देते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक ले जाकर सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। राम आसरे गौतम की इस नियुक्ति से जौनपुर के सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने उन्हें बधाई दी, जबकि जिला महासचिव आरिफ हबीब ने कहा कि यह कदम संगठन को और सशक्त बनाएगा। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर खुशी व्यक्त की और उनके नेतृत्व में बेहतर कार्य की उम्मीद जताई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post