Jaunpur News : ​रक्षाबन्धन पर शाहगंज में बंधा प्यार का अटूट धागा

शाहगंज, जौनपुर। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन शाहगंज में पारम्परिक रीति-रिवाज और शुभ मुहूर्त में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर के घंटाघर, सब्जी मंडी, जेसीज चौक और स्टेशन रोड के बाजारों में राखियों व पूजन सामग्री की रौनक देखने को मिली।
शुभ मुहूर्त में कस्बे की ललिता, सुमन, किरण, रुचि, अनामिका शशि, शांति सहित अन्य बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का वचन दिया।
जहां घर-घर में तिलक, आरती और मिठाइयों से पर्व का उल्लास बढ़ा, वहीं हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और शिवधाम में विशेष पूजन-अर्चन के साथ भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते की मंगलकामना की गई। पर्व पर परिवार और रिश्तेदारों का मिलन, हंसी-ठिठोली और पारम्परिक व्यंजनों की खुशबू ने शाहगंज में रक्षाबंधन को यादगार बना दिया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post