Jaunpur News : ​​हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने क्रमवार अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में अपने अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर ले। उन्होंने आगे बताया कि सभी अंत्योदय कार्डधारक, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी व मुसहर बस्ती के आवासों, पट्टाधारक सहित सभी सरकारी भवनों पर प्रोटोकॉल के हिसाब से झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारीगण से समन्वय करते हुए रैली के संदर्भ में तैयारी कर ले। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया कि 13, 14 और 15 अगस्त को अपने घरों पर झंडा प्रदर्शित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post