केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमरवार गांव में रक्षाबंधन पर सौहार्द बन्धुता मंच की किशोरियों ने भारतीय संविधान को राखी बांधकर एक—दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। मौलिक अधिकार पर समझ विकसित करते हुए सौहार्द बंधुत्व मंच की सक्रिय साथी आंचल ने बताया कि सभी देशवासियों को यह संदेश देना है कि हमारी रक्षा भारत का संविधान करता है और हमें एकजुट और मजबूत बनाता है, इसलिए हम को मिलकर संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों का पालन कर देश की प्रगति में अपना योगदान करें। वहीं मौजूद किशोरी मंच के साथी दिक्षा व लकी ने बताया कि हमारा संविधान भेदभाव को रोकता है। साथ ही संविधान शिक्षा में बराबरी का अधिकार देता है, इसलिए हमारा संविधान सर्वोपरि है। इस अवसर पर आयुषी, काजल, रानी, दीक्षा, प्रेमावती के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : भारतीय संविधान को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबन्धन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment