Jaunpur News : कच्चा मकान ढहने से वृद्ध की मौत

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के कठवतिया चिलाई गांव में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कच्चा मकान ढहने से 71 वर्षीय लाल बहादुर गौतम की मौत हो गई। वे अपने मढ़हे में कालीन बुन रहे थे, तभी मोटी दीवार अचानक गिर गई और वे मलबे में दब गए। शोर सुनकर पत्नी फूलपत्ती देवी व ग्रामीणों ने मलबा हटाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजन उन्हें भदोही के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तहसीलदार राकेश कुमार और सुरेरी थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के दोनों बेटे, जितेंद्र और रोहित, रोज़गार के सिलसिले में पुणे रहते हैं। घटना की जानकारी पाकर बेटा जितेंद्र शनिवार को गांव पहुंचा। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post