Jaunpur News : ​ करेंट से युवक की मौके पर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार घनघनुवा गांव में मंगलवार की रात 30 वर्ष युवक गिरधरपुर गांव में बिजली का तार जोड़ने गए एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गुलशन कुमार 30 वर्ष पुत्र दयाराम गिरधरपुर गांव में रात को बिजली का तार  जोड़ने गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलशन बिजली का तार जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई और उनका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया। आस—पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुबह सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक को करेंट हाथ में लगा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच पड़ताल की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post