शाहगंज, जौनपुर। लियो क्लब के अध्यक्ष शुभम गुप्ता की अध्यक्षता में सावन के पावन महीने के दूसरे सोमवार पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में प्रसाद एवं शीतल जल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान लगभग 500 कांवरियों में प्रसाद और जल का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने लियो क्लब के इस कार्यक्रम की खुले दिल से प्रशंसा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरी, अध्यक्ष अरुण पांडेय, सचिव रविकान्त जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष के रूप में डॉ. एस.एल. गुप्ता एवं मनोज जायसवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर अंकित अग्रहरि (रोमिल), सी.ए. बिजेंद्र अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, शीम प्रकाश अग्रहरि, लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार से पूर्व अध्यक्ष शशांक गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रहरि, उपाध्यक्ष अंकित मोदनवाल, पवन अग्रहरि, शुमंग साहू, आशीष अग्रहरि, उज्ज्वल अग्रहरि आदि मौजूद रहे। अन्त में कार्तिक अग्रहरि सचिव लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।Jaunpur News : लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने किया प्रसाद एवं जल वितरण कार्यक्रम
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment