Jaunpur News : ​नौकरी लगने से पहले ही अंशु ने दुनिया का छोड़ा साथ

परिजनों ने बताया कि अंशु एक होनहार और मेहनती युवक था। उसने कुछ समय पूर्व स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद एक कंप्यूटर कोर्स भी किया था। काफी मेहनत के बाद उसे एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी मिली थी। सोमवार को उसे पहली बार कंपनी में पद ग्रहण करना था और इसके लिए वह सुबह उत्साह से तैयार होकर घर से निकला था। अंशु ने परिवार से वादा किया था कि वह नौकरी करके घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा। अफसोस है कि उसकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक की वजह से एक होनहार युवक की जान चली गई। अंशु की मां मीना का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कभी भगवान को तो कभी अपनी किस्मत को कोसती नजर आ रही हैं। हर कोई यह सोचकर स्तब्ध है कि जिस बेटे को एक नई शुरुआत के लिए घर से विदा किया गया, वह अब कभी वापस नहीं आएगा। अंशु की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंशु अपने गांव में सभी का चहेता था। वह मिलनसार, विनम्र और मेहनती युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर किसी की आंखें नम हैं। मृतक के पिता विजय प्रताप शर्मा, जो खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, अपने बेटे के असमय निधन से सदमे में हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post