Jaunpur News : ​संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मड़ार गांव में सोमवार की दरम्यानी रात कमरें में साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की। बताते हैं कि मड़ार गांव निवासी गणेश राजभर की 20 वर्षीय पत्नी रीता देवी रात में खाना खा कर कमरे में सोने चली गई। सुबह देर तक जब नहीं उठी तो उसकी जेठानी रीना देवी खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। वह साड़ी के सहारे पंखे से लटक रही थी। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उसका पति बॉम्बे रहता है। डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।सूचना पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post